देशबंधु सेवा सदन के लिए मंत्री गंगवा ने किया भूमि पूजन
बरवाला (हिसार), 24 मई (निस)
सेवा भारती द्वारा देशबंधु सेवा सदन के भवन निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होaने कहा कि सेवा भारती संगठन समाज के लिए अद्वितीय कार्य कर रहा है।
यह संगठन शिक्षा, संस्कार एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। बरवाला में देशबंधु की स्मृति में बनने वाले इस भवन के लिए भूमि देशबंधु बजाज के परिवार द्वारा दी गई है।
इस भूमि पर भवन निर्माण पर भी जो खर्च आएगा वह भी परिवार द्वारा ही वहन किया जाएगा। भवन निर्माण करवाकर इसे सेवा भारती के सुपुर्द किया जाएगा। गंगवा ने देशबंधु के जीवन से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य प्रेम गोयल, नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरू, रविंद्र बजाज, सुशील आनंद, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, विनोद बंसल, मुनीष गोयल, कमल सर्राफ, बृजलता, रमेश सिंगला, संजीव गुप्ता, राजबीर वर्मा व रामलाल सहित समाजसेवी एवं संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।