मंत्री बेदी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिये समाधान के निर्देश
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने शुक्रवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कई क्षेत्रवासी अपनी समस्याएं लेकर मंत्री से मिलने पहुंचे। मंत्री ने हर व्यक्ति की बात को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। लोग वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, भूमि विवाद, नाली निकासी, सीवरेज व्यवस्था, सड़क मरम्मत, बिजली आपूर्ति व जल निकासी की समस्याएं लेकर पहुंचे थे।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की जिम्मेदारी है। लापरवाही या टालमटोल की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। विशेष रूप से कमजोर, वंचित एवं पिछड़े वर्गों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर रिछपाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष दिनेश गोयल, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र हथो, मार्केट कमेटी चेयरमैन अमित ढाकल, शीशपाल भाणा, धर्मबीर बात्ता, राजेन्द्र मल्लू, सुरेश पांचाल, राजेश शर्मा, सुरेंद्र नम्बरदार, विनय मित्तल, अमनदीप गुप्ता, दिनेश शर्मा, सुरेश दनौदा, रणधीर कश्यप मौजूद रहे।
