मंत्री बेदी ने उकलाना बस स्टैंड परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को मंत्री कृष्ण बेदी ने पूर्व मंत्री अनूप धानक के साथ हिसार के उकलाना कस्बे में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। मंत्री ने स्थानीय बस अड्डा परिसर के सामने झाड़ू लगाया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देशवासियों में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रगाढ़ हो रही है। यही राष्ट्र हित की सोच भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का काम करेगी। अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने अभियान में भागीदारी की और कैबिनेट मंत्री के साथ मिलकर स्वच्छता कार्य में सक्रिय रूप से योगदान दिया। उन्होंने बताया कि आज 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनूप धानक, बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश बेनीवाल, नपा सचिव संदीप शर्मा, उपतहसीलदार राहुल राठी, जिला सचिव पूनम मेहता, मनोनीत पार्षद शम्मी नागपाल, किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव सुरजीत ख्यालिया, रामफल नैन, राममिलन शर्मा, सत्यपाल शर्माप वासुदेव शर्मा मौजूद रहे।