Republic Day Celebration : सोनीपत में मंत्री बेदी, गोहाना में मदान, गन्नौर में कादियान ने फहराया तिरंगा
सोनीपत, 27 जनवरी (हप्र)/ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में (Republic Day Celebration ) बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराते हुए देश-प्रदेश और जिलावासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इससे पहले ( equally) उन्होंने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित करते हुए वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली।
गोहाना में विधायक निखिल मदान ने फहराया तिरंगा
सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने बतौर मुख्य अतिथि ( firstly) गोहाना के शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए लोगों को बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देशभक्तों के लंबे संघर्ष, त्याग व शहादत की बदौलत हमें गणतांत्रिक भारत मिला है, जिसकी एकता एवं अखंडता बनाये रखते हुए सुरक्षा का दायित्व अब हमारा है।
तिरंगा फहराने से पहले ( Before This) विधायक निखिल मदान ने समता चौक पर पहुंचकर वीर-शहीदों को स्मरण करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Republic Day Celebration : गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान ले ली परेड की सलामी
गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने (moreover) बतौर मुख्य अतिथि नयी अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए गन्नौर वासियों को बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हर देशवासी को राष्ट्रीय पर्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करना चाहिए।
Republic Day Celebration : विधायक कादियान ने किया निरीक्षण
विधायक कादियान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत ( following) परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में स्वतंत्रा सेनानी एवं वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया। इसके पश्चात (lastly) विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों व सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न गांवों के सरपंचों को सम्मानित किया गया।
प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं विकास कार्य : निखिल मदान