मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Crimes Against Daughters : दौड़ के माध्यम से जागरूक कर रही सानिया को किया सम्मानित

Minister Arvind Sharma praised Sania Panchal
गोहाना के गांव रूखी में सानिया पांचाल का अभिनंदन करते कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 5 जनवरी (हप्र) : बेटियों पर होने वाले अपराधों (Crimes Against Daughters) के प्रति उन्हें जागरूक कर रही सानिया को मंत्री अरविंद शर्मा ने सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटों की तरह बेटियों को समान अवसर उपलब्ध कराए जाने के बाद आज बेटियां नाम रोशन कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी मिलकर उन्हें मजबूत करें, ताकि हर समुदाय का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement

Crimes Against Daughters : गांव रूखी में हुआ अभिनंदन समारोह

रविवार दोपहर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गांव रूखी की बेटी 15 वर्षीया सानिया पांचाल का गांव रूखी के शहीद सुखबीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदन किया।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगा रही हैं दौड़

कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ के माध्यम से बेटियों के खिलाफ होने वाले अपराध पर जागरूकता संदेश देने निकली सानिया पांचाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश, प्रदेश में नारी सशक्तीकरण को बुनियादी तौर पर मजबूत किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ पानीपत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जो मुहिम शुरू की थी, आज उसके परिणामस्वरूप बेटियों के प्रति समाज में नजरिया बदला है।

Crimes Against Daughters : शिक्षा से हो रहा बेटियों का विकास : शर्मा

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि आज हमारा समाज न केवल बेटियों की अच्छी शिक्षा पर केंद्रित हो रहा है, बल्कि स्वरोजगार क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में काम कर रही बेटियों को मान-सम्मान भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से गोहाना की बेटी सानिया पांचाल द्वारा शुरू किए गए जागरूकता अभियान को खासा जनसमर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज बेटा-बेटी के बीच के भेदभाव को खत्म हो रहा है, जिससे समाज मे बराबरी की भावना बढ़ी है और महिलाओं की समाज व राष्ट्र उत्थान में भागीदारी बढ़ी है।

सोनिया के साथ दौड़े मंत्री भी

इस दौरान मंत्री अरविंद शर्मा ने थोड़ी दूरी तक बेटी सानिया पांचाल के साथ दौड़ लगाई। उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार पर स्थित शहीद सुखबीर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित भी किए।

इस अवसर पर राकेश बागड़ी, राजमल सरपंच, बलराम सरपंच, अरुण निनानिया, शेर सिंह बेडवाल, डॉ. शमशेर, धुला राम, अनिल चावला, रामू वाल्मीकि, राकेश बागड़ी, मोनू पांचाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

महिला सशक्तीकरण की नींव मजबूत कर रहे मोदी : अरविंद शर्मा

अब विदेशों में धूम मचायेंगे सहकारिता संस्थाओं के उत्पाद : डॉ.अरविंद शर्मा

Haryana News : सरकार ने लोगों को दफ्तर, दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात दिलायी : अरविंद शर्मा

Advertisement
Tags :
ARVIND SHARMACooperative Minister Dr. Arvind SharmaCrimes Against Daughterssonia panchalमंत्री अरविंद शर्मासोनिया पांचाल