खड़ी कंबाइन से टकराई दूध सप्लाई गाड़ी, एक की मौत
हादसे में गाड़ी में मौजूद कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से तुरंत घरौंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने के कारण दूसरे युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल के पास मौजूद गौरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ, जब दूध की सप्लाई गाड़ी दिल्ली की ओर जा रही थी। राजेंद्रा ढाबे के सामने एक कंबाइन सड़क किनारे खड़ी थी, जिसे संभवतः ड्राइवर देख नहीं सका और सीधा उसमें जाकर टकरा गया। हादसे में जान गंवाने वाला युवक पानीपत के सौदापुर गांव का रहने वाला था और शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं।
मृतक अपने साथी के साथ रोज दूध की सप्लाई के लिए दिल्ली जाता था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।