ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खड़ी कंबाइन से टकराई दूध सप्लाई गाड़ी, एक की मौत

सुबह 4 बजे के आसपास हुआ हादसा, दो बच्चों का पिता था मृतक
मृतक प्रदीप
Advertisement
घरौंडा, 07 अप्रैल (निस)जीटी रोड पर सोमवार तड़के करीब 4 बजे हुए दूध सप्लाई करने जा रही टाटा 407 गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एक कंबाइन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दोनों युवक बुरी तरह से फंस गए। राहगीरों ने खिड़कियां तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।

हादसे में गाड़ी में मौजूद कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से तुरंत घरौंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने के कारण दूसरे युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Advertisement

घटनास्थल के पास मौजूद गौरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ, जब दूध की सप्लाई गाड़ी दिल्ली की ओर जा रही थी। राजेंद्रा ढाबे के सामने एक कंबाइन सड़क किनारे खड़ी थी, जिसे संभवतः ड्राइवर देख नहीं सका और सीधा उसमें जाकर टकरा गया। हादसे में जान गंवाने वाला युवक पानीपत के सौदापुर गांव का रहने वाला था और शादीशुदा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं।

मृतक अपने साथी के साथ रोज दूध की सप्लाई के लिए दिल्ली जाता था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News