महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मील का पत्थर : लीला राम
पूर्व विधायक लीला राम बृहस्पतिवार को जिला नागरिक अस्पताल में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर सहित महिलाओं के पंजीकरण के लिए लगाए गए हेल्प डेस्क का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सांघन उप-स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर पंचायत समिति चेयरमैन विनोद, शक्ति सौदा, हरपाल शर्मा, सांसद नवीन जिंदल के प्रतिनिधि विरेंद्र साहरण, निधि मोहन, क्योडक़ सरपंच जसबीर, रामकुमार नैन, राजा खुराना, कुशलपाल सेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने जो कहा वो कर दिखाया : ज्योति
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास से ही देश का विकास होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में महिलाओं को हर माह 2100 रुपये देने का वादा किया था, जिसे आज उन्होंने पूरा कर दिया है। इस अवसर पर पंजीकरण करवाने वाली प्रथम चार महिलाएं जिनमें पाडला निवासी मुकेश, देवबन निवासी ममता, मानस निवासी पूनम व रिमा को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।