मिड डे मील वर्कर्स ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
मिड डे मील वर्कर्स पूरे प्रदेश में सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों के घर-घर जाकर अपनी मांगों बारे ज्ञापन दे रही हैं। इसी कड़ी में मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के नेताओं राज कुमारी, कविता, सोनिया, किरण, नाजरा, प्रोमिला, सुषमा, सुनीता, नीलम, सोमी व अन्य वर्कर्स ने हलका नारायणगढ़ विधायक शैली चौधरी के नारायणगढ़ स्थित निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। हलका विधायक से भी अपील की गई कि वह मिड डे मील वर्कर्स की मांगों को लागू करवाने के लिए सरकार से बात करें। वर्कर्स की मांगों को विधानसभा में उठाएं ताकि हमारी आवाज इस गूंगी बहरी सरकार तक पहुंच सके।
यूनियन नेता राज कुमारी ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया कि वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सरकार से कई बार अपील कर चुकी हैं परन्तु सरकार मौन धारण करके बैठी है। इसलिए यूनियन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर 3 अगस्त को शिक्षा मंत्री के पानीपत निवास पर प्रदर्शन करेंगी।