मांगों को लेकर मिड डे मील वर्कर्स का धरना
डीईईओ को शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू व सहयोग सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने जिला प्रधान नीलम भट्टी की अध्यक्षता में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को डीईईओ...
डीईईओ को शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबंधित सीटू व सहयोग सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने जिला प्रधान नीलम भट्टी की अध्यक्षता में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को डीईईओ कार्यालय सेक्टर-18 जगाधरी पर धरना दिया। इसके उपरांत उन्होंने शिक्षा मंत्री व महानिदेशक मौलिक शिक्षा, हरियाणा के नाम डिप्टी डीईईओ पृथ्वी सैनी को ज्ञापन सौंपा।
धरने का संचालन कर रही राज्य सचिव शरबती ने बताया कि मिड डे मील वर्कर्स लंबे समय से अपनी मागों व समस्याओं को लेकर सरकार से अपील करते रहे व आन्दोलनरत भी रहे, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि बीते 19 अगस्त को शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता में कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनी थी जिसे अभी तक लागू नहीं किया जा रहा है। केन्द्र व राज्य का मानदेय भी कई-कई महीनों का बकाया है। इसलिए प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र के समाधान करने की अपील की गई है।
इस मौके पर सीटू नेता रोशन लाल, जरनैल चनालिया, राजबीर पिण्डोरा, एसकेएस जिला सचिव गुलशन भारद्वाज, प्रकाश कौर, राजकौर, उषा, कैलाशो, शिमला, सरोज, सुमन, प्रेमवती, प्रदीप, रेखा व सुदेश आदि उपस्थित रहे।
प्रमुख मांगें
ज्ञापन में मिड डे मील वर्कर्स का बकाया मानदेय तुरंत जारी करने, मिड डे मील वर्कर्स को बच्चे कम होने या स्कूल बंद/मर्ज होने पर नौकरी से न हटाये जाने, हटाई गई वर्करों को काम पर लेने, बच्चे कम होने की स्थिति में वर्कर को अन्य सरकारी स्कूल में समायोजित किये जाने, मिड डे मील वर्कर्स का वेतन 26000 रुपये किए जाने की मांग की। मिड डे मील कुक को मानदेय 12 महीने दिया जाए। बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान आदि की मांग की गई।