एमजी पेट्रोकेम ने गढ़ी कोटाहा में वितरित किए 50 बेंच
सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एमजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड फिरोजपुर ने गांव गढ़ी कोटाहा में 50 बेंच वितरित किए। ये बेंच हनुमान मंदिर, खेड़ा मंदिर, रविदास मंदिर और गांव के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। इस पहल से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को बैठने की सुविधा मिलेगी तथा धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में आसानी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता अमित सैनी ने की। उन्होंने कहा कि कंपनी का यह योगदान समाज की वास्तविक जरूरतों को पूरा करता है। उन्होंने प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेंच लगने से लोगों को दीर्घकालिक सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर कंपनी के जीएम तरुण शर्मा ने कहा कि एमजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में आगे रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने पूर्व में विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए, पौधारोपण अभियान चलाए और जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की। इस मौके पर डीजीएम (एचआर) देवेंद्र सिंह, एजीएम (सिविल) जियाउर रहमान खान और एएम (एचआर) मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने कंपनी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे गांव की आवश्यकताओं को पूरा करने में स्थायी सुविधा मिलेगी।