Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पलवल में जल्द बजेगी मेट्रो की सीटी : कृष्णपाल गुर्जर

हथीन में किया लगभग 12 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर हथीन में करोडों के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए।-हप्र 
Advertisement

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पलवल में जल्द मेट्रो की सीटी बजेगी। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 11 वर्षों में नयी-नयी योजनाएं लाकर और अपने संकल्पों को पूरा कर प्रदेश की जनता को खुशहाल करने का काम किया। उनकी सरकार का ध्येय अंत्योदय का उत्थान करना है।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बल्लभगढ़ से पलवल तक भी मेट्रो रेल का काम भी शुरू होने वाला है, जिससे पलवल के लोगों को सफर में सुविधा मिलेगी। इससे पलवल के यात्रियों का दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद आना-जाना आसान हो जाएगा।

Advertisement

कई परियोजनाओं का शिलान्यास

केन्द्रीय मंत्री गुर्जर रविवार को पलवल जिले की नगर पालिका हथीन अधीन लगभग 12 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनका पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इन विकास कार्यक्रम निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह विकास कार्य जनभागीदारी और पारदर्शिता की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और हरियाणा प्रदेश अभूतपूर्व विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं।

बजेगी मेट्रो की सीटी, विकास से जुड़ेगा जिला

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की हर नीति का लक्ष्य आमजन का उत्थान है और अंत्योदय व जनसेवा ही सरकार के विकास का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारना है ताकि हर नागरिक तक विकास का लाभ पहुंचे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, एसडीएम बलिना, हथीन नगर पालिका की चेयरपर्सन रेनू लता, ब्लॉक समिति पलवल की चेयरमैन प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा व योगेंद्र सहरावत सहित आस-पास के गांवों के पंच सरपंच, हथीन नगर पालिका के पार्षद व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×