जनता कॉलेज में शिक्षा दान से समाज उत्थान का दिया संदेश
बाबू अनन्त राम जनता कॉलेज कौल में प्राचार्य डा. ऋषिपाल के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस उत्साह और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर एनएसएस यूनिट तथा लीगल लिटरेसी सेल अधिकारी डॉ. नैन्सी गुलाटी एवं संयोजिका डॉ. सोनिया रानी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण समुदाय में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवियों ने समीपवर्ती सरकारी विद्यालय के बच्चों को नोटबुक्स एवं पेन वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य न केवल अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना था, बल्कि विद्यार्थियों को यह संदेश देना भी था कि शिक्षा ही सशक्त समाज की आधारशिला है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि साक्षरता केवल व्यक्तिगत प्रगति का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक विकास की कुंजी है। जब तक हर नागरिक शिक्षित नहीं होगा, तब तक समग्र और स्थायी प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के प्रसार को जीवन का ध्येय बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर आयोजन टीम के सदस्यों डॉ. संदीप कुमार, डॉ. पुष्पा, डॉ. राजीव कुमार गाबा, डॉ. विशंबर दास, डॉ. राधिका खन्ना, सुरेश कुमार ने सक्रिय योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।