मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रथयात्रा निकालकर दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुक्रवार को अंबाला शहर स्थित प्राचीन मां दुख भंजनी काली माता मंदिर से स्वदेशी रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वदेशी के प्रति जागरूक और प्रेरित करना रहा। यह यात्रा अंबाला शहर...
अम्बाला शहर में शुक्रवार को स्वदेशी रथयात्रा निकालते मंच के कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुक्रवार को अंबाला शहर स्थित प्राचीन मां दुख भंजनी काली माता मंदिर से स्वदेशी रथयात्रा का शुभारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वदेशी के प्रति जागरूक और प्रेरित करना रहा।

यह यात्रा अंबाला शहर काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर राधा कृष्ण बाजार, सर्राफा बाजार एवं दाल बाजार होते हुए भगवान वामन मंदिर गुड़ मंडी अंबाला शहर में पूर्ण हुई। मुख्यातिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष मनदीप राणा रहे। यात्रा का शुभारंभ मुख्यातिथि मनदीप राणा, नगर संघचालक प्रदीप गोयल एवं उपस्थित अन्य गणमान्यों द्वारा किया गया। यात्रा में स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, अध्यापक, प्राध्यापक, प्रबुद्ध सज्जन शक्ति, सेवा भारती के केंद्रों के विद्यार्थी एवं अध्यापक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए। विभिन्न स्थानों पर अनेकानेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में जिला संयोजक, डॉ.अम्बाला अध्यक्ष डॉ सतपाल बहल, माधव नगर कार्यवाह राजिंदर सैनी, उपनगर कार्यवाह राजपाल, जिला समन्वयक संजीव महंत, यात्रा संयोजक उज्ज्वल वर्मा, जिला प्रशिक्षक साहिल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments