मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फोर्थ राष्ट्रीय मीडिया संवाद में दिग्गजों का संदेश- सत्य और नैतिकता ही पत्रकारिता की नींव

गुरुग्राम विवि के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा ( फोर्थ राष्ट्रीय मीडिया संवाद ) चौथा एआई के युग में गलत सूचना और दुष्प्रचार की चुनौतियां विषय पर विचार मंथन करने के लिए दो दिवसीय फोर्थ राष्ट्रीय मीडिया संवाद -2025 कार्यक्रम का...
फोर्थ राष्ट्रीय मीडिया संवाद
Advertisement

गुरुग्राम विवि के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा ( फोर्थ राष्ट्रीय मीडिया संवाद ) चौथा एआई के युग में गलत सूचना और दुष्प्रचार की चुनौतियां विषय पर विचार मंथन करने के लिए दो दिवसीय फोर्थ राष्ट्रीय मीडिया संवाद -2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए पत्रकारिता, शिक्षा और समाज सेवा क्षेत्र के विशिष्ट जनों ने भाग लेकर विषय पर गहन चर्चा की और युवाओं का मार्गदर्शन किया।

दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों आईएचसी, नई दिल्ली के निदेशक, प्रो. केजी सुरेश, कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक, अमन चोपड़ा, सीनियर एडिटर, नेटवर्क 18, सामाजिक विचारक, राजेश कुमार, राज किशोर, नेशनल एडिटर, अमर उजाला, ग्रुप, कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने किया । इस मौके पर प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि मीडिया आज एआई के साथ एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। यह समय मीडिया जगत के लिए अवसरों से भरा है, परंतु इसके साथ-साथ जिम्मेदारियों और चुनौतियों का विस्तार भी हुआ है। गलत सूचना और दुष्प्रचार से निपटने के लिए पत्रकारों को तकनीक और नैतिकता का संतुलन साधना होगा।

Advertisement

समाज में फैल रही फेक न्यूज़

सामाजिक विचारक, राजेश कुमार ने समाज में फैल रही फेक न्यूज़ और दुष्प्रचार के खतरों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि फर्जी खबरें केवल भ्रम ही नहीं फैलातीं बल्कि सामाजिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को भी कमजोर करती हैं। ऐसी स्थिति में मीडिया संवाद और नागरिक जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मीडिया संवाद जैसे आयोजन विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमर्शों से जोड़ते हैं। ये संवाद विद्यार्थियों को नई दृष्टि, शोध की प्रेरणा और समाजोपयोगी दिशा प्रदान करते हैं।

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जिम्मेदार नागरिक और सक्षम प्रोफेशनल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

फोर्थ राष्ट्रीय मीडिया संवाद में बोले अमन चोपड़ा

नेटवर्क 18 के अमन चोपड़ा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल सूचना देना नहीं है, बल्कि सत्य और तथ्य को संरक्षित करना भी है। पत्रकार को सदैव निडर, निष्पक्ष और संवेदनशील होना चाहिए। राज किशोर, नेशनल एडिटर, अमर उजाला, ने एआई के उपयोग, डिजिटल मीडिया की चुनौतियां, फेक न्यूज़ की रोकथाम और मीडिया की सामाजिक जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखे ।

गुरुग्राम विश्वविद्यालय को मिले 46 स्थायी शिक्षक, 16 क्लर्क पदोन्नत

Advertisement
Tags :
अमन चोपड़ाआईएचसीकुलगुरु डॉ. संजय कौशिकगुरुग्राम विविनई दिल्ली के निदेशकनेटवर्क 18प्रो. केजी सुरेशफोर्थ राष्ट्रीय मीडिया संवादसीनियर एडिटर
Show comments