डीएन मॉडल स्कूल के मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
जींद, 19 मई (हप्र)
जींद के डीएन मॉडल स्कूल में मेधावी बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें दसवीं की परीक्षा में 500 में से 489 अंक लेने वाले छात्र सक्षम समेत दूसरे मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। गणित विषय के प्रमुख प्राध्यापक अवनीश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्या राज रेढू ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में टॉपर सक्षम को फूल मालाओं व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की छात्रा साक्षी व स्माइल ने 486 अंकों के साथ स्कूल में दूसरा, महक, राखी ने 474 अंकों के साथ तीसरा, लक्ष्मी, नियति, तानिया ने 473 अंकों के साथ चौथा और अन्नू ने 469 अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके शानदार परिणाम के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय के सभी विषय विशेषज्ञ अध्यापक व अध्यापिकाओं को भी आकर्षक पुरस्कार दिये गये। स्कूल निदेशक वीरेंद्र ढिल्लों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और शानदार परीक्षा परिणाम के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं टीचिंग स्टाफ को बधाई दी।