गन्नौर में मेधावी छात्रों का सम्मान : 21 को स्कूटी, 85 को टैब, 110 को साइकिल मिली
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले 216 मेधावी छात्रों का सम्मान प्रदान किया गया। प्रोत्साहित करने के लिए सोशल डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से छठा व सातवां युवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री उर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर रहे। उन्होंने 21 होनहारों को स्कूटी, 85 को टैबलेट और 110 को साइकिल देकर सम्मानित किया।
मेधावी छात्रों का सम्मान
बीएसटी ग्राउंड में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी संस्थापक व विधायक देवेंद्र कादियान ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। मेहनत, समर्पण और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से गन्नौर में अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए एक छोटे बाइपास की मांग भी रखी।
बिना पर्ची, बिना खर्ची मिल रही नौकरी : खट्टर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर नौकरियां दी हैं। अब बच्चों को माता-पिता की जमीन या जेवर बेचने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि गन्नौर में अंतर्राष्ट्रीय मंडी को सफल बनाने के लिए गन्नौर-बड़ौत और गोहाना-गन्नौर के बीच नेशनल हाईवे की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में दिल्ली से करनाल तक रेपिड ट्रेन, आईआईटी, रेल फैक्टरी और आईएमटी जैसे प्रोजेक्ट्स युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगे।
समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, राई विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत के मेयर राजीव जैन, जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, बिजेंद्र मलिक, अभिमन्यु यादव, डीसी सुशील सारवान आदि भी मौजूद रहे।
स्कूटी पाने वाले 21 मेधावी छात्र
समारोह में अदिति, माही, नेहा, दिव्यांशी, अंजली, खुशी, कोमल, हिमांशी, श्रुति, आंचल, लक्की, प्राची, दिपांकित पाहूजा, तनवी, इशिका, काश्वी, प्रीति, महिमा, कशिश, प्रियंका व नैंसी को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।