मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'मेरा आसमान' एनजीओ ने 62 जरूरतमंद महिलाओं को दीं सिलाई मशीनें

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को अंबाला में 'मेरा आसमान' एनजीओ ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतमंद महिलाओं को 62 सिलाई मशीनें वितरित कीं। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने सभी महिलाओं को विजय दशमी...
Advertisement

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को अंबाला में 'मेरा आसमान' एनजीओ ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतमंद महिलाओं को 62 सिलाई मशीनें वितरित कीं।

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने सभी महिलाओं को विजय दशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि यह केवल विजय दशमी का पर्व ही नहीं बल्कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसी महान विभूतियों की जयंती भी है। इसके साथ ही आज सेवा पखवाड़ा का समापन दिवस है जिसे पूरे प्रदेश में सेवा और समाज उत्थान की भावना के साथ मनाया गया। असीम गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने के संदेश को ध्यान में रखते हुए मेरा आसमान एनजीओ का यह प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement

Advertisement
Show comments