मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने जहर निगल कर दी जान
थाना सदर जगाधरी क्षेत्र के गांव मांडखेड़ी में गुग्गा माड़ी के भक्त ने घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची थाना सदर जगाधरी पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। गांव मांडखेड़ी निवासी 55 वर्षीय लच्छीराम उर्फ बिल्ला भगत गांव के गुग्गा माड़ी का भक्त था। लच्छीराम के तीन बच्चे हैं, इनमें दो बेटे शादीशुदा व बेटी अविवाहित है। एक बेटे की तीन माह पहले ही लच्छी राम ने शादी की थी। फिलहाल लच्छीराम द्वारा आत्महत्या करने की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से लच्छीराम मानसिक रूप से परेशान थे। लेकिन मानसिक परेशानी का कभी भी जिक्र नहीं किया। थाना सदर जगाधरी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान लेकर शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया। आत्महत्या किए जाने की वजह पता नहीं लग पाई है, जिसकी जांच जारी है।