बिजली मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव को 5 को सौंपेंगे ज्ञापन
ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को सिटी यूनिट करनाल के अंतर्गत सभी यूनिटों में आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की प्रतियां जलाकर विरोध किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान सुरेंद्र कंबोज, शुभम सैनी, हरीश चोपड़ा, रोहित शर्मा, छत्रपाल राणा, मोहन व विनोद ने की और संचालन सचिव प्रदीप कुमार, पप्पू शर्मा, भाग सिंह, रोबिन, महावीर सिंह, सोमबीर व प्रीति ने किया। राज्य उप महासचिव राजेंद्र राणा, राज्य सचिव सतीश मान व सर्कल सचिव विशाल बनवाला ने संयुक्त रूप से कहा कि निगम प्रबंधन ने समय रहते ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी पर पाबंदी नहीं लगाई तो 5 अगस्त को बिजली मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मीटिंग में अजीत सैनी, जगमाल सिंह, रविंद्र मान, जोगिंदर सिंह जेई, नरेंद्र शर्मा, अशोक पांचाल, परमाल, सतीश, तरुण जैन, गुरमीत,पवन, कमलजीत, विनोद, संदीप, मांगेराम, सतीश महावीर, रामतेज व राजकुमार मौजूद रहे।