कार मार्केट में लगने वाले जाम को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन
ग्रीन पार्क समेत आधा दर्जन कॉलोनियों के लिए जी का जंजाल बनी रामपुरा कार मार्केट की समस्या को लेकर आज लोग यमुनानगर थाना प्रभारी नरेंद्र राणा को मिले और समस्या के समाधान का आग्रह किया। थाना प्रभारी ने समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ग्रीन पार्क कॉलोनी फेस वन व टू के सदस्य आज थाना यमुनानगर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। कालोनी निवासी सुभाष दत्ता, लवली गांधी, नरेश मेहता, राजेश विनायक, ओम प्रकाश भाटिया, सिद्धार्थ नैयर, धीर सिंह सैनी ने बताया कि नेक्सा शोरूम के सामने रामपुरा कॉलोनी में कार मार्केट है। इसी मार्ग से निकलकर आधा दर्जन से ज्यादा कॉलोनी के लोगों को आना-जाना पड़ता है। यह सड़क 60 फुट चौड़ी है, लेकिन कार रिपेयर करने वाले मिस्त्री सड़क के बीचों बीच कार को खड़ा कर रिपेयर करना आरम्भ कर देते हैं, जिसके चलते दो पहिया वाहन तक नहीं निकल पाते। इसी कारण लोगों को जाम में फंसे रहने को मजबूर होना पड़ता है। कॉलोनी निवासी अशोक मक्कड़, ओम प्रकाश कपूर, सुरेंद्र वर्मा,सचिन बंसल,पुष्पेंद्र बहल, नरेश नागपाल ने बताया कि पहले भी इस संबंध में आवाज उठा चुके हैं लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ है। इस दौरान सुमित जस्सी, मनोज कपूर भी मौजूद थे।