फीस माफी को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
गांव बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा और गांव बतोड़ के सरपंच प्रतिनिधि संदीप राणा ने मंगलवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा से मुलाकात कर मॉडल संस्कृति और पीएम श्री स्कूलों में फीस माफी को पुनः लागू करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में इन स्कूलों में विद्यार्थियों को फीस से राहत दी गई थी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ मिला। हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा पुनः फीस वसूली के आदेश जारी किए गए हैं, जिससे ग्रामीण विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। प्रतिनिधियों ने बतोड़ के स्कूल का उदाहरण देते हुए कहा कि पुरानी व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई बिना रुकावट चल रही थी। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि अधिकारियों से चर्चा कर इस विषय पर जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर विद्यार्थी को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है।