मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्पेशल चांस की बढ़ी फीस को लेकर सौंपा ज्ञापन

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में स्पेशल चांस-2025 की फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र नेताओं ने कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता विजय अरोड़ा, राजेंद्र सिंह व मनदीप सिंह ने बताया कि सबसे पहले वे कंट्रोलर कार्यालय में गए, जहां उन्होंने विद्यार्थियों...
सिरसा के देवी लाल विश्वविद्यालय में कुलगुरु को ज्ञापन देने जाते छात्र। -हप्र
Advertisement

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में स्पेशल चांस-2025 की फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र नेताओं ने कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता विजय अरोड़ा, राजेंद्र सिंह व मनदीप सिंह ने बताया कि सबसे पहले वे कंट्रोलर कार्यालय में गए, जहां उन्होंने विद्यार्थियों का ज्ञापन लेने से मना कर दिया। इसके बाद वे कुलगुरु डाॅ. विजय कुमार से मिले और समस्याओं से अवगत करवाया। मनदीप सोनी ने बताया कि सितंबर-2025 एग्जाम फीस को लेकर विवि प्रशासन द्वारा 25 अगस्त को सितंबर-25 स्पेशल नॉर्मल चांस का नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें विद्यार्थियों की सेमेस्टर फीस 8000 रुपए रखी है, जोकि पहले 750 रुपए थी। विजय अरोड़ा ने कहा कि विवि के तहत 60 काॅलेज संचालित हैं व यहां एससी व एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं, जो स्वयं सरकारी स्कॉलरशिप पर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी 8000 रुपए कैसे भर सकेंगे। कुलगुरु ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों की फीस को दो दिनों में कम किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments