मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डबवाली में अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए सौंपा ज्ञापन

सामान्य अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त लेकिन फायदा नही
Advertisement

भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में अम्बाला भेजी गयी डबवाली के सामान्य अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को वापस लाने का मुद्दा दोबारा गर्मा गया है। 18 सितंबर को सामान्य अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है, जबकि अब यहां अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है।  पूर्व विधायक अमित सिहाग ने स्वास्थ्य विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) सुधीर राजपाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर सामान्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन भेजने की मांग रखी। अमित सिहाग ने बताया कि वर्ष-2020 से 2023 के बीच उन्होंने विधानसभा में कई बार यह मुद्दा उठाया और तत्कालीन एसीएस से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 2022 में लिखित रूप से भरोसा दिया था कि ई-टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मशीन और रेडियोलॉजिस्ट डबवाली में शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन अभी तक मशीन नहीं आई। वर्ष-2019 में डबवाली में रेडियोलॉजिस्ट नहीं था, तब भाजपा सरकार ने मशीन को ही तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अम्बाला भेज दिया था, अब अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति हुई है, लेकिन अब यहा अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Show comments