बच्ची से रेप केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए सौंपा ज्ञाापन
तहसील कैंप थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस ने डीसी डा. विरेंद्र कुमार दहिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, प्रदेश महासचिव सरला अहलावत व पानीपत जिला की पदाधिकारी बृहस्पतिवार को पीडित बच्ची व उसके परिजनों से मिले और बच्ची का हाल जाना। महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने पीडि़त बच्ची के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। डीसी को ज्ञापन देते समय महिला प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि इस वारदात ने पानीपत को ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में आज बच्चियां कही पर भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बच्ची अभी दहशत में है और वह आम लोगों को देखकर ही डर जाती है। महिला आयोग को भी अब तक इस मामले में संज्ञान लेना चाहिये था। वहीं प्रदेश महासचिव सरला अहलावत ने कहा कि बच्ची को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेस पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है। डीसी ने आश्वासन दिया है कि हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डालकर जल्द से जल्द बच्ची को न्याय दिलवाने का काम करेंगे। इस अवसर पर नीलम, आशा शर्मा व सीमा शर्मा आदि के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मपाल गुप्ता भी मौजूद रहे।