हुड्डा वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने नपा चेयरपर्सन के समक्ष रखी सेक्टर की समस्याएं
बैठक के प्रधान पुन्नू राम गर्ग की अगुवाई में सात सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया। कमेटी में पुन्नू राम के अलावा रिटायर्ड डीएसपी अशोक कुमार, भोजराज बिंदलिश, डॉ दिनेश भारद्धाज, राजेश जैन, पिंटू शर्मा व पुरषोतम गर्ग को लिया गया है। यह कमेटी वार्ड की समस्याओं पर विचार विमर्श कर उन्हें दूर करने के उपाय सुझाएगी।
कोर कमेटी के सदस्य प्रधान पुन्नू राम गर्ग की अगुवाई में आज नगरपालिका चेयरपर्सन रेखा रानी से मिले और सेक्टर की समस्याएं उनके समक्ष रखी। यहां के वासियों ने चेयरपर्सन को बताया कि सेक्टर के अंदर हर रोज हो रही चोरी की वारदातों से लोग डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि हुड्डा सेक्टी की सडक़ों पर बड़े बड़े गड्डे बने हुए हैं, स्ट्रीट लाइटें वर्षों से बंद पड़ी हैं, सीवरेज जगह जगह से लीक है जिसके चलते गंदा पानी खली प्लाटों व सडक़ों पर बहता रहता है।
लोगों ने चेयरपर्सन से इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की। चेयरपर्सन रेखा रानी ने रेक्टर वासियों को भरोसा दिलाया कि वे वार्ड का स्वयं दौरा करेंगी और हुड्डा सैक्टर के अंदर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।