मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अस्सी से अधिक उम्र वाले सदस्य होंगे सम्मानित

सम्मान समारोह को लेकर पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन की बैठक
यमुनानगर में रविवार को आयोजित बैठक में मौजूद पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन, सर्कल यमुनानगर की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 अक्तूबर को पंजाबी धर्मशाला में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ सदस्यों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के पेट्रन हरजीत सिंह लाम्बा ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि एसोसिएशन में आज भी 8 वरिष्ठ सदस्य हैं जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है और सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनका अनुभव और मार्गदर्शन सभी के लिए प्रेरणादायी है। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चमन लाल ने कहा कि इस बार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाहर से नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि एसोसिएशन के ही सबसे वरिष्ठ सदस्य को मुख्य अतिथि बनाया जाएगा, ताकि यह संदेश जाए कि कोई भी साथी अकेला नहीं है। सर्कल सचिव एस पी कंबोज ने कहा कि आज हिंदी दिवस है। आज का दिन हमें हमारी मातृभाषा हिंदी के महत्व का एहसास कराता है। सम्मान समारोह में लगभग 300 सदस्यों के उपस्थित रहने की संभावना है। बैठक में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चमन लाल, सचिव एसपी कंबोज एवं तीरथ सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments