मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वदेशी अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भरता विषय निबंध प्रतियोगिता में महक अव्वल

शहर के साथ लगते गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय अर्थशास्त्र विषय समिति के के तत्वावधान में स्वदेशी अर्थव्यवस्था व आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया...
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेते विद्यार्थी। -निस
Advertisement

शहर के साथ लगते गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय अर्थशास्त्र विषय समिति के के तत्वावधान में स्वदेशी अर्थव्यवस्था व आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया और भारत को स्वदेशी तकनीक से आत्मनिर्भर बनाने के विभिन्न पहलुओं-वोकल फोर लोकल, मेड इन इंडिया, तकनीकी कौशल, आधुनिक खेती, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, कौशल विकास तथा पर्यावरण शुद्धता के साथ सतत विकास आदि पर निबंध में अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में बीए अन्तिम वर्ष की छात्रा महक ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कनिष्का ने दूसरा तथा बीए अन्तिम वर्ष की छात्रा मधु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका इतिहास विषय की प्रो. डॉ. गीता देवी और प्रो. अनिता ने निभाई।

प्रतियोगिता के आयोजन में अर्थशास्त्र विषय के प्रोफेसर डॉ. रणबीर सिंह और एसोसिएट प्रोफेसर अनीता का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments