ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जेडी इंटनेशनल स्कूल में महक गोयल प्रथम

असंध (निस) जेडी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एसके भारद्वाज ने बताया दसवीं कक्षा की छात्रा महक गोयल ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, हार्दिक 93.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय व महकप्रीत 92 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।...
Advertisement

असंध (निस)

जेडी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एसके भारद्वाज ने बताया दसवीं कक्षा की छात्रा महक गोयल ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, हार्दिक 93.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय व महकप्रीत 92 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में दसवीं कक्षा से कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और सभी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

Advertisement

जेपीएस अकादमी की इशिता ने हासिल किय 98.4% अंक 

दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जेपीएस अकादमी, असंध के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दसवीं की छात्रा इशिता ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर अकादमी का नाम रोशन किया। सानवी ने भी 98.2, अर्पिता 97.8, गुरनूर 97.6, कुश गर्ग 97.2, तनिष्क 96.8, अंशु 96.4, गुरसहज 96.4, अदिति 96, विराजदीप कौर 95.4 और एंजल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक, 48 विद्यार्थियों ने 90, 122 विद्यार्थियों ने 80 और 193 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अकादमी प्रबंधक योगिंद्र राणा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement