घरौंडा में मेगा सब्जी एक्सपो आज से, कृषि मंत्री करेंगे उद्घाटन
हरेकृष्ण आर्य/निस
घरौंडा, 20 मार्च
हरियाणा उद्यान विभाग सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में शुक्रवार से तीन दिवसीय 11वां मेगा सब्जी एक्सपो-2025 का आयोजन करेगा। एक्सपो का शुभारंभ 21 मार्च को प्रात: 11 बजे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे। एक्सपो के दूसरे दिन 22 मार्च को विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्य अतिथि होंगे तथा समापन अवसर पर 23 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के उप निदेशक डॉ. बिल्लू यादव
ने दी। उन्होंने बताया कि सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा में तीन दिवसीय 11वां मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में सब्जी की फसलों, मधुमक्खी पालन, आलू बीज उत्पादन पर तकनीकी जानकारी किसानों को दी जाएगी। इसके अलावा मेगा सब्जी एक्सपो में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 21 मार्च को 11वां मेगा सब्जी एक्सपो-2025 का उद्घाटन होगा, उद्घाटन अवसर पर प्रात: 9 बजे से किसानों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा, यह पंजीकरण तीनों दिन जारी रहेगा। इन तीन दिनों में प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं किसानों व आए हुए अतिथियों को केंद्र का भ्रमण भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11वां मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में उत्कृष्ट बागवानी पुरस्कार दिया जाएगा तथा बागवानी पर सेमिनार एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस मेगा सब्जी एक्सपो में 200 से ज्यादा बागवानी से जुड़ी कंपनियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और 22 एकड़ में फैले केंद्र पर बागवानी तकनीकों का प्रदर्शन होगा। सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के उप निदेशक डॉ. बिल्लू यादव ने बताया कि इस मेगा सब्जी एक्सपो में बंपर पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इनमें प्रतिदिन तीन मिनी ट्रैक्टर, 3 पावर वीडर और 30 मशीनरी यंत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा सब्जी, आलू व मधुमक्खी पालन उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कार दिए जाएंगे।