गांव बाकल में लगा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर
कैथल (हप्र)
गांव बाकल में मेगा कैंम्प का आयोजन उपायुक्त एवं सिविल सर्जन के दिशा निर्देशों के अनुसार व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पूंडरी डॉ. महेश के मार्गदर्शन में किया गया। गांव बाकल के सरपंच नरेन्द्र सिंह द्वारा कैंम्प की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 70 वर्ष की आयु के बुजर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और गैर संचारित रोगों बीपी, शुगर, वजन, लंबाई इत्यादि की जांच की गई। गांव बाकल में टीबी मरीजों के सम्ंपर्क में रहने वाले लोगों की बलगम की जांच व एक्स-रे जांच की गई। कैंम्प में नशा मुक्ति शिविर भी लगाया गया जिसमें एचआईवी की निशुल्क जांच की गई व नशा करने वालों को ओएसटी सेन्टर से दवाइयां दी गई। साथ ही आयुष विभाग द्वारा मरीजों की जांच की गई व मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य कर्मचारी श्रवण करोड़ा ने कैम्ंप में आये हुए ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी विस्तार से साझा की। मेगा कैम्प में आयुष विभाग से डॉक्टर नेहा सिंह, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश सिवाच, नवीन नैन, अनूप कौशिक पूंडरी, सतबीर गोपेरा, दिनेश बैनीवाल, सीमा व राजपति एमपीएचडब्ल्यू महिला व राजीव ढुल लेब टेक्नीशियन मौजूद रहे।