गुरुग्राम में वेस्ट मैनेजमेंट पर बैठक आयोजित, स्वच्छ शहर बनाने पर हुआ मंथन
गुरुग्राम में वेस्ट मैनेजमेंट की आधुनिक तकनीक पर दिया बल
वहीं स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बैठक में गुरुग्राम शहर के प्रबुद्धजनों के साथ स्वच्छता के विभिन्न घटकों पर चर्चा की। डॉ. राज नेहरू ने बैठक में विचार-विमर्श के दौरान अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों, जनसहभागिता और सतत विकास के महत्व पर बल दिया गया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाकर स्वच्छता मिशन को जनांदोलन बनाएं।
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने के विभिन्न कार्यों पर अपने विचार रखे। बैठक में गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और कचरा मुक्त बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ गहन संवाद किया गया। इस अवसर पर जेबीएम सोनीपत, सामाजिक संगठन ग्रीन ब्रिगेड और बैलेंसिंग बिट द्वारा अपने-अपने प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी गई, जिनका उद्देश्य शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।
गुरुग्राम में वेस्ट मैनेजमेंट शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम कदम
उत्सव फ़ाउंडेशन के पंकज धर ने कहा यह बैठक गुरुग्राम के भविष्य को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम के रूप में देखी जा रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री से दीपक मैनी, एस पी अग्रवाल, नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी, बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव, बैलेंसिंग बिट राहुल खेरा, सारिका, नोबल सिटीजन फ़ाउंडेशन से साहिल, जस्टिन, कलर कोड फ़ाउंडेशन से स्वाति सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सरोहा, सहज शक्ति फ़ाउंडेशन से मिनाक्षी रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता रजनी सूद, अंजू सिंगला, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से अतुल बजाज एवं कर्नल संजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
सीएसआर फंड से साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में काम हो : मेयर इंद्रजीत कौर यादव