विधायक शक्ति रानी शर्मा के निर्देश पर बैठक, बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
रायपुररानी ब्लॉक में विधायक शक्ति रानी शर्मा के निर्देशानुसार उनके सचिव सोहन सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, पटवारी एवं सरपंचों सहित एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र में हो रही भारी बरसात...
रायपुररानी ब्लॉक में विधायक शक्ति रानी शर्मा के निर्देशानुसार उनके सचिव सोहन सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष सतबीर राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, पटवारी एवं सरपंचों सहित एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र में हो रही भारी बरसात से उत्पन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सरपंचों ने अपने गांवों की स्थिति बताते हुए टूटी सड़कों, खेतों में भरे पानी तथा नदी किनारे स्थित खेतों में भूमि कटाव जैसी गंभीर समस्याओं को रखा।
बैठक के बाद नटवाल गांव का मुआयना भी किया गया, जहां किसानों को नदी के कटाव और बरसात से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विधायक मंगलवार को गांव आकर स्वयं स्थिति का जायजा ले चुकी हैं और उन्होंने गांव में पानी से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए अस्थायी सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए राहत राशि मंजूर करवाई है। निरीक्षण के दौरान रायपुररानी से भाजपा के महामंत्री अनिल शर्मा, सरपंच बलजीत सैनी टिब्बी माजरा, भाजपा नेता सतीश सैनी, सरपंच प्रतिनिधि सुशील सैनी, सरपंच राम कुमार, प्रतिनिधि अनिल राणा, संदीप राणा, अमनदीप सरपंच, अजय सरपंच, सरपंच राकेश शर्मा, मदन राणा नटवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।