कमेटी सदस्यों की डीसी व पुलिस अधिकारियों से मीटिंग
पानीपत, 20 जून (हप्र)
पानीपत के गांव निजामपुर के किसान बिजेंद्र हत्याकांड मामले में किसान व मजदूर संगठनों और ग्रामीणों द्वारा गठित की गई न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को उपायुक्त एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी और जमीन संबंधी ज्ञापन में दी गई। मांगों पर प्रशासन द्वारा कमेटी सदस्यों को बताया गया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जानकारी दी गई कि जरूरत पड़ेगी तो आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाया जाएगा। मृतक व पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा। जमीन से संबंधित सभी कागज लिए गए हैं और जांच की जा रही है।
वहीं उपायुक्त ने कमेटी से अगले तीन या चार सप्ताह में न्याय देने की बात कही है। कमेटी सदस्यों में मृतक किसान बिजेंद्र का भाई रमेश कुमार, निजामपुर के सरपंच सत्यवान, पूर्व सरपंच सतपाल, पूर्व सरपंच शमशेर, दिनेश, जयपाल व सूरजभान रावल आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ कमेटी सदस्यों ने कहा कि आंदोलन की आगामी रणनीति बनाने के लिये 21 सदस्यीय कमेटी की पानीपत के किसान भवन में 27 जून को मीटिंग होगी।