मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलती है और विचार शुद्ध होते हैं : कृष्ण बेदी
शाहाबाद मारकंडा, 26 अप्रैल (निस)
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मेडिटेशन से न सिर्फ मानसिक शांति मिलती है, बल्कि शरीर और विचार भी शुद्ध होते हैं। वे शनिवार सुबह ब्रह्माकुमारीज : प्रभु अनुभूति भवन शाहाबाद में चल रहे 8 दिवसीय 'वाह जिंदगी वाह' कार्यक्रम के 7वें दिन बतौर मुख्यातिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा समाज में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि राजयोग द्वारा हम पुराने संस्कार बदलकर नए पॉजिटिव संस्कार बना सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं राजयोगी ब्रह्माकुमार डॉ ईवी स्वामीनाथन ने 'आत्मा की शक्ति और वैज्ञानिक दृष्टिकोण' विषय पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. स्वामीनाथन ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति लगातार 90 दिनों तक गुस्सा नहीं करता, तो उसकी ओरा पॉजिटिव हो जाती है। संस्कार परिवर्तन के लिए व्यक्ति को अल्फा स्टेट में लाना जरूरी है। इससे पहले कृष्ण बेदी के साथ मुलख राज गुंबर, तिलक राज अग्रवाल प्रधान हेल्पर सोसायटी, कर्ण राज तूर, बलविंदर कौर चेयरपर्सन संगत फॉर्म, लाइटसन फाउंडेशन के निदेशक अनिल अरोड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केंद्र प्रभारी बीके नीति दीदी व निजा दीदी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।