जयराम अस्पताल में लगा मेडिकल चेकअप कैंप
श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति द्वारा संचालित श्री जयराम नेत्र, दंत, प्रसूति एवं सामान्य अस्पताल में चल रहे मेडिकल चेकअप कैंप में बुधवार को को 78 से अधिक मरीजों की जांच की गई। कैंप में डाॅ. मोनिका घनघस ने मरीजों...
Advertisement
श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति द्वारा संचालित श्री जयराम नेत्र, दंत, प्रसूति एवं सामान्य अस्पताल में चल रहे मेडिकल चेकअप कैंप में बुधवार को को 78 से अधिक मरीजों की जांच की गई। कैंप में डाॅ. मोनिका घनघस ने मरीजों के पैरों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि कैंप में जोड़ों के दर्द, हड्डियों में कमजोरी, एलर्जी और त्वचा संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे।
डाॅ.नवदीप घनघस ने कहा कि कैंप के माध्यम से हम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि छोटी से छोटी स्वास्थ्य समस्या को भी नजऱअंदाज़ न करें। शुरुआती जांच और सही इलाज से बड़ी बीमारियों से बचाव संभव है। इस अवसर पर श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के प्रधान कैलाश सिंगला और संयोजक विनोद मंगल ने बताया कि यह मेडिकल चेकअप कैंप 8 नवंबर तक जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान नरेश जैन, देवी राम गर्ग, जयपाल बंसल, पवन मित्तल, सतीश बंसल, राकेश शर्मा, बजरंग बाटा, जितेंद्र जिंदल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
