ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानीपत जिला जेल परिसर में लगा मेडिकल कैंप

Medical camp organized in Panipat district jail premises
पानीपत जिला जेल में लगाये गये चिकित्सा शिविर में बंदियों की जांच करते डॉक्टर। -हप्र
Advertisement

पानीपत,14 जून (हप्र): स्वास्थ्य और मानव कल्याण के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को गांव सिवाह स्थित जिला जेल में एक दिवसीय मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में जेल में बंद कैदियों एवं कर्मचारियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैंप में विशेष रूप से सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों व दांतों की जांच की गई और जरूरत के अनुसार फ्री दवाइयां भी वितरीत की गई।

मेडिकल कैंप का उद्देश्य कैदियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ केतन भारद्वाज ने कहा कि स्वस्थ जीवन केवल समाज में ही नहीं, बल्कि जेल में रह रहे बंदियों के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप, डॉ. सुखदीप कौर, डॉ. विशाल कौशिक, डॉ आशीष वैद सहित फार्मासिस्ट सुखदेव व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
free medical campMedical campपानीपत जिला जेल