जनता कॉलेज में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद
कैथल (हप्र) :
बाबू अनंत राम जनता कॉलेज कौल में प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल के मार्गदर्शन एवं डॉ. प्रेरणा, डॉ. अनीता डॉ. सोनिया रानी के संयोजन में अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक में अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण और सफल बनाया। बैठक के दौरान अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद हुआ। इसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई, अनुशासन, उपस्थिति और परीक्षा की तैयारी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। कॉलेज के प्राचार्य ने भी बैठक को संबोधित किया और अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका सहयोग और विश्वास ही कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक है। कॉलेज परिवार की ओर से सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया और यह विश्वास जताया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग और संवाद बना रहेगा।