मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाषण प्रतियोगिता में एमडीएन ग्लोबल स्कूल की छात्रा अव्वल

एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल की 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा वंशिका ने अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति, ओजस्वी वक्तव्य और उत्कृष्ट विषय-वस्तु के बल पर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब कैथल में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय...
कैथल में सोमवार को एमडीएन ग्लोबल स्कूल की वंशिका को पुरस्कार देते हुए आयोजक। -हप्र
Advertisement

एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल की 11वीं विज्ञान संकाय की छात्रा वंशिका ने अपनी प्रभावशाली अभिव्यक्ति, ओजस्वी वक्तव्य और उत्कृष्ट विषय-वस्तु के बल पर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब कैथल में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। उसका अंबाला में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान पर्व के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद, कैथल उत्तर भारत द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें कैथल जिले के 18 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच वंशिका का ज्ञान, स्पष्ट अभिव्यक्ति और दमदार प्रस्तुति निर्णायक मंडल के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। अपने भाषण में वंशिका ने गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान, धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा, मानवता की सेवा और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने जैसी कालजयी शिक्षाओं को बड़ी प्रभावी शैली में प्रस्तुत किया। उनके वक्तव्य ने यह संदेश दिया कि गुरु जी की शिक्षाएँ आज भी नए युग के युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और समाज को साहस, करुणा तथा सदाचार से जोड़ती हैं। उनकी ओजस्वी प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं और निर्णायक मंडल पर गहरी छाप छोड़ी। विद्यालय लौटने पर वंशिका का भव्य स्वागत किया गया। निदेशक डॉ. विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कंसल, प्रबंधक गौरव गर्ग तथा प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने वंशिका को उसकी शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार ने अपने संबोधन में गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग, अडिग निष्ठा और मानवता के प्रति समर्पण के प्रेरक संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी की शिक्षाएं सदैव युवा पीढ़ी को सत्य, धर्म और परोपकार की राह दिखाती हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments