एमडीएन ग्लोबल स्कूल के छात्र शिवम का पीजीआई रोहतक एमबीबीएस में चयन
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल के छात्र शिवम गर्ग ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिवम ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा नीट एवं यूजी 2025 में ऑल इंडिया रैंक 4522 प्राप्त की। प्रथम चरण की काउंसलिंग में उसे प्रतिष्ठित पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश मिला है। शिवम ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एमडीएन स्कूल से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की। विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार एवं चेयरपर्सन निधि कंसल ने शिवम का सम्मानित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे कैथल क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। शिवम ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रबंधक गौरव गर्ग एवं प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने भी शिवम और उसके परिवार को बधाई दी।