एमडीएन ग्लोबल स्कूल की छात्रा अंशु सीनियर नेशनल बेसबॉल के लिए चयनित
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल की कक्षा 11वीं की छात्रा अंशु ने हरियाणा बेसबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित 38वीं सीनियर स्टेट बेसबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, जिले और अपने परिजनों का नाम गर्व से ऊंचा किया है। यह प्रतियोगिता...
Advertisement
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल की कक्षा 11वीं की छात्रा अंशु ने हरियाणा बेसबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित 38वीं सीनियर स्टेट बेसबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, जिले और अपने परिजनों का नाम गर्व से ऊंचा किया है। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्यौदा में आयोजित की गई थी जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही थीं। फाइनल मुकाबले में अंशु ने फतेहाबाद जिले की टीम के विरुद्ध 8-0 से शानदार जीत दर्ज की। उनकी इस निर्णायक भूमिका ने न केवल टीम को विजय दिलाई, बल्कि उन्हें आगामी सीनियर नेशनल बेसबॉल टूर्नामेंट में भी स्थान दिलाया जो 28 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार व चेयरपर्सन निधि कंसल ने अंशु का विद्यालय में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक गौरव गर्ग व प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने अंशु को आशीर्वाद दिया। विद्यालय प्रबंधन ने कोच कविता व रामपाल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement