आदेश मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ीं
मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें अब 150 से बढ़ाकर 200 कर दी गई हैं। यह कदम न केवल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को और भी सशक्त बनायेगा। आदेश ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. एचएस गिल ने कहा कि यह सफलता आदेश मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त स्थिति और निरंतर प्रगति का प्रमाण है। यह उपलब्धि न केवल आदेश संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि क्षेत्र के विद्यार्थियों और समाज के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है। सीटों में वृद्धि से अधिक छात्र-छात्राओं को उच्च स्तर की चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और भविष्य में समाज को और अधिक योग्य चिकित्सक मिल सकेंगे। डाॅ. गिल ने इस उपलब्धि का श्रेय कॉलेज प्रबंधन, अनुभवी स्टाफ व समर्पित कर्मचारियों को दिया है।