मेयर प्रतिनिधि ने दशमेश नगर में की स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत
अंबाला शहर के वार्ड नंबर 2 में जड़ोत रोड स्थित दशमेश नगर कॉलोनी में आज सुबह मेयर प्रतिनिधि एवं मनोनीत नगर निगम सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गलियों की सफाई के काम की शुरुआत की।
मालूम हो कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में भारी वर्षा के कारण जल भराव से ग्रसित थी, जलभराव की स्थिति में मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने भी यहां जल भराव के बीच पहुंचकर पानी निकासी के लिए पंप व मशीन लगाकर कॉलोनी वासियों को राहत पहुंचाई थी। एडवोकेट संदीप सचदेवा ने दशमेश नगर कॉलोनी वासियों से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अंत्योदय की नीतियों को धरातल पर उतरने का कार्य कर रही है। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए मेयर शैलजा अंबाला नगर निगम क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने, उनका जीवन स्तर बढ़ाने और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए हर क्षण उनके साथ खड़ी हैं।
स्थानीय लोगों ने एडवोकेट संदीप सचदेवा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और यह बताया कि जल निकासी के साथ साथ स्ट्रीट लाइट और बिजली के खंभे सही से न लगे होना उनके क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे हैं। सचदेवा ने लोगों की बात सुनते हुए यह बताया कि मेयर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अंबाला नगर निगम क्षेत्र की जो कालोनियां अप्रूव्ड नहीं है, उन पर संज्ञान लेते हुए इन कॉलोनी के वासियों को मूलभूत सुविधाएं मिले इस तरह की पॉलिसी बनाने का आग्रह किया है।