Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मेयर परिषद की वार्षिक बैठक करनाल में, 21 राज्यों के महापौर लेंगे भाग

मेयर परिषद की 53वीं वार्षिक आम सभा 2 से 3 सितंबर तक करनाल के पांच सितारा होटल नूर महल में आयोजित होगी। यह पहली बार है जब हरियाणा इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेज़बानी करने जा रहा है। देशभर से महापौर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेनू बाला
Advertisement

मेयर परिषद की 53वीं वार्षिक आम सभा 2 से 3 सितंबर तक करनाल के पांच सितारा होटल नूर महल में आयोजित होगी। यह पहली बार है जब हरियाणा इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेज़बानी करने जा रहा है। देशभर से महापौर अपने-अपने शहरों की भावी विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श करने और नगरीय शासन में मेयरों की भूमिका को मजबूत बनाने के लिए यहां एकत्रित होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में 21 राज्यों के 70 से अधिक मेयरों के शामिल होने की संभावना है। इससे पहले मेयर परिषद की बैठक 13-14 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आयोजित हुई थी। 2 सितंबर को होने वाले सम्मेलन के पहले दिन कॉउंसिल की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा।

करनाल की महापौर और इस वर्ष के सम्मेलन की संयोजक रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि करनाल नगर निगम की ओर से सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह बैठक विशेष महत्व रखती है। क्योंकि इसमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 73 और 74 में संशोधनों को लागू करने की मांग पर चर्चा भी होगी। रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि अगर मेयर मजबूत होंगे तो आम जनता की समस्याओं का समाधान और भी प्रभावी तरीके से होगा। सम्मेलन में मेयर अपने विचार साझा करेंगे और अपने-अपने शहरों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित करेंगे। करनाल नगर निगम की कार्यशैली, ऑनलाइन पोर्टल जैसी उपलब्धियों पर चर्चा होगी। सम्मेलन के अंतिम दिन विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण व कई मंत्री करेंगे शिरकत। सम्मेलन के अंतिम दिन 3 सितम्बर तो हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण और प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन के दौरान करनाल विधायक जगमोहन आनंद, इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप, असंध विधायक योगेंद्र राणा व नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी भी अपने विचार रखेंगे।

Advertisement

हरियाणा की सांस्कृतिक व धरोहरों से करवायेंगे अवगत

मेयर परिषद की आम सभा महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद एक नई कार्यकारी समिति का गठन भी करेगी। सम्मेलन में भाग लेने वाले मेयरों को हरियाणा की सांस्कृतिक और शधरोहर से भी अवगत कराया जाएगा। इसमें कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, भद्रकाली मंदिर और गीता ज्ञान स्थल की यात्रा शामिल होगी। करनाल में प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई), इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य स्थलों का दौरा करेगा, जिससे उन्हें क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और विकास पहलों की जानकारी मिलेगी।

Advertisement
×