जल भराव क्षेत्रों का मेयर ने लिया जायजा
अम्बाला शहर, 6 जुलाई (हप्र) अंबाला शहर की नगर निगम मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने रविवार को बरसात के थमने के तुरंत बाद मॉडल टाउन और करतार नगर के जल जमाव ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना कर सफाई व्यवस्था का जायजा...
अम्बाला शहर, 6 जुलाई (हप्र)
अंबाला शहर की नगर निगम मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने रविवार को बरसात के थमने के तुरंत बाद मॉडल टाउन और करतार नगर के जल जमाव ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जब नगर की गलियां जल में डूबने लगे और गलियां बदबूदार दलदल से भर जाएं, तब नगर प्रमुख की चुप्पी अपराध मानी जाती है। शैलजा ने नालों में जमी गंदगी, शराब की बोतलों और कंटेनरों पर नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद निगमकर्मियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मॉडल टाउन में उन दुकानदारों को आड़े हाथों लिया, जिन्होंने बरसाती नालों के ऊपर अवैध रैंप बनाकर अतिक्रमण कर रखे हैं। मेयर ने दो टूक कहा कि यदि नागरिक स्वयं नालों से अतिक्रमण नहीं हटाते तो निगम उसे नियमानुसार ध्वस्त करेगा और भविष्य में जलभराव की जिम्मेदारी उनके सिर होगी। करतार नगर के कई मकानों और दुकानों के आगे गली के नालों में महीनों से सफाई न होने की शिकायतों की पुष्टि करते हुए मेयर ने कहा कि जिन स्थानों पर सफाई ई नहीं हुई है, वहां या तो प्रशासनिक लापरवाही रही है या स्थानीय लोगों का असहयोग। शैलजा ने शराब के ठेकों के संचालकों को कहा कि भविष्य में यदि नालों से शराब की बोतलें या कंटेनर निकले तो वह सीधी आपराधिक कार्रवाई की संस्तुति करेंगी। उन्होंने आबकारी और कराधान विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे ठेकेदारों के लाइसेंस की समीक्षा की जाए, और यदि दोषी पाए जाएं तो चालान के साथ-साथ अनुबंध की समाप्ति की कार्रवाई भी हो।

