मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देवधर गांव में मेयर सुमन बहमनी का पुष्प वर्षा से स्वागत

जगाधरी/छछरौली, 19 मार्च (हप्र/निस) यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर सुमन बहमनी बुधवार को अपनी सुसराल गांव देवधर पहुंची। यहां ग्रामीणों ने उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया। उन्होंने खेड़ा मंदिर, रविदास मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चनाकर मंगल...
प्रतापनगर के गांव देवधर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना करती नव निर्वाचित मेयर सुमन बहमनी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/छछरौली, 19 मार्च (हप्र/निस)

यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर सुमन बहमनी बुधवार को अपनी सुसराल गांव देवधर पहुंची। यहां ग्रामीणों ने उनका पुष्प वर्षा से स्वागत किया। उन्होंने खेड़ा मंदिर, रविदास मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चनाकर मंगल कामना की। मेयर बनने के बाद वे पहली बार गांव पहुंची थी। इस अवसर पर ग्रामीणों का प्रेम व आदर देखकर भावुक सुमन ने कहा कि मैं इस गांव में बहू आई थी, लेकिन यहां हमेशा बेटी जैसा सम्मान व ममता मिली है। इस निकाय चुनाव में गांववासियों ने उनके लिए अथक परिश्रम किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतापनगर अमित चौधरी, पूर्व सरपंच कंवर सिंह, पूर्व सरपंच सलिंदर सिंह, पूर्व सरपंच ओंकार सिंह, प्रीतम सिंह, टेकचंद मास्टर, प्रेमचंद, डा. ओम सिंह, अशोक धींगरा, दिलीप सिंह, आयुष विभाग के पूर्व निदेशक डाॅ. सतपाल बहमनी मौजूद रहे।

Advertisement

योगासन सिटी लीग कार्यक्रम को किया संबोधित

गुर्जर कन्या गुरुकुल संस्थान देवधर में योगासन सिटी लीग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमें साहस नहीं छोड़ना चाहिये और हिम्मत के साथ आगे बढ़ना चाहिये। मेयर ने संस्थान के संस्थापक पदमश्री ओमप्रकाश गांधी के चरण छू कर आशीर्वाद लिया। देवधर गुरुकुल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुमन बहमनी ने कहा कि पदमश्री ओमप्रकाश गांधी द्वारा 40 साल पूर्व रोपा गया शिक्षा का पौधा आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है। गुरुकुल संस्थान छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है। मेयर ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार प्रयास, कड़ी मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Advertisement

Related News

Show comments