मेयर सुमन बहमनी ने किया स्टॉर्म वाटर ड्रेन व नाले का निरीक्षण
मंगलवार को मेयर सुमन बहमनी, निगम अभियंता दीपक सुखीजा, सीएसआई हरजीत सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ यहां पहुंची। साइट का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों व आसपास के लोगों से बातचीत की। निगम अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रेलवे लाइन के नीचे से पाइप निकालने का कार्य रेलवे विभाग की ओर से किया जाना है। इसके लिए उन्हें रुपये जमा करवा दिए हैं। इसके अलावा रेलवे लाइन के पास जिन लोगों की प्राइवेट जमीन है, उनसे भी बातचीत हो चुकी है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ स्टॉर्म वाटर ड्रेन डाल जाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। कुछ ही दूरी का यह हिस्सा बचा हुआ है। इसका काम जल्द शुरू कर इसे पूरा किया जाएगा।
मेयर बहमनी ने अधिकारियों को जल्द से इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले स्टॉर्म वाटर ड्रेन का काम पूरा किया जाएगा। ताकि बरसाती सीजन में शहरी क्षेत्र के नाले ओवरफ्लो होने व आसपास के क्षेत्रों में जलभराव होने की समस्या न हो।
विश्वकर्मा चौक के पास बड़े नाले का किया निरीक्षण
स्टॉर्म वाटर ड्रेन के निरीक्षण के साथ ही मेयर सुमन बहमनी ने विश्वकर्मा चौक के पास बड़े नाले का निरीक्षण किया। यह नाला जगाधरी से निकलकर सेक्टर 17, प्रोफेसर कॉलोनी, मॉडल टाउन, टैगोर गार्डन, लाजपत नगर समेत विभिन्न कॉलोनियों से होता हुआ विश्वकर्मा चौक निकलता है।
विश्वकर्मा चौक से कैंप, पुराना हमीदा से होता हुआ डिच ड्रेन में जाता है। सुमन बहमनी ने नाले का निरीक्षण किया और सफाई अधिकारियों को इसकी गहनता से सफाई करने के निर्देश दिए।