मेयर रेणु बाला ने नगर निगम कार्यालय में फहराया झंडा
79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह नगर निगम कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और शहीदों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेयर ने कहा कि आजादी के बाद देश के नवनिर्माण को लेकर वीर शहीदों ने जो कल्पना की थी, वह परिपूर्ण दिखाई दे रही है, क्योंकि देश का नेतृत्व एक ऐसे प्रधानमंत्री के हाथ में है, जो सच्चे सेवक, दृढ़ निश्चिय और कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत को और अधिक मजबूत करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के साथ-साथ विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। दूसरी ओर हरियाणा का नेतृत्व एक कुशल राजनीतिज्ञ, मुख्यमंत्री नायब सैनी के हाथों में है, जो हरियाणा एक-हरियाणवी एक तथा सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की नीयत से कार्य कर प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। विकास कार्यों की बात करते हुए मेयर ने कहा कि पिछले 11 सालों में प्रदेश के साथ-साथ करनाल की तस्वीर बदली है। अब इसकी गिनती देश के सर्वाधिक स्वच्छ शहरों में होती है। अपना शहर इसी तरह साफ व सुंदर बना रहे, इसके लिए निगम के तमाम कर्मचारी संकल्परत व समर्पित होकर कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, उप निगम आयुक्त अभय सिंह यादव व मुख्य नगर योजनाकार धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।