मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विधायकों की मौजूदगी में मेयर रेणू बाला गुप्ता ने पदभार किया ग्रहण

करनाल, 31 मार्च (हप्र) निकाय चुनावों में मेयर पद की हैट्रिक लगाने वाली रेणू बाला गुप्ता ने आज नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद के नारों व तालियों की के बीच पदभार ग्रहण किया। इन्द्री...
करनाल में पदभार ग्रहण करतीं मेयर रेणु बाला व साथ हैं विधायक जगमोहन आनंद। -हप्र

करनाल, 31 मार्च (हप्र)

निकाय चुनावों में मेयर पद की हैट्रिक लगाने वाली रेणू बाला गुप्ता ने आज नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद के नारों व तालियों की के बीच पदभार ग्रहण किया।

इन्द्री विधायक राम कुमार कश्यप, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, असंध विधायक योगेन्द्र राणा, नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीर पंथी, जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, करनाल भाजपा जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल के अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा मौजूद रहीं। विधायकों के साथ-साथ निगम अधिकारियों व समर्थकों ने बुके देकर मेयर का स्वागत किया। इसके पश्चात निगम कार्यालय के सभागार में स्वागत कार्यक्रम में करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने मेयर रेणू बाला गुप्ता व निगम पार्षदों का स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने करनाल शहर के विकास की निरंतरता को बनाए रखने की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि मेयर, पार्षद एवं निगम अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर मिलजुल कर कार्य करें। असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने भी महापौर व पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार पर अपना भरौसा जताया है, हमें उनकी उम्मीद पर खरा उतरना है। नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने मेयर व निगम पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि महापौर के नेतृत्व में करनाल शहर का चहुंमुखी विकास होगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर ने भी रेणू बाला गुप्ता को तीसरी बार महापौर बनने व सभी पार्षदों को बधाई दी।

Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news