गांव भगवानगढ़ पहुंची मेयर, जांची सफाई व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान गांव के जोहड़ गंदगी से अटा मिला और दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के पीछे बिजली के पोल क्षतिग्रस्त मिले। मेयर सुमन बहमनी ने मुख्य सफाई निरीक्षक को जोहड़ की सफाई कराने और बिजली निगम के एक्सईएन को बिजली का पोल ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान रखते हुए अधिकारी हर नागरिक की समस्या का समाधान करें।
निरीक्षण के दौरान मेयर बहमनी ने भगवानगढ़ के निवासियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। क्षेत्रवासियों ने सफाई, बिजली की ढीली तारों, जोहड़ व अन्य समस्याओं को मेयर के समक्ष रखा। इनके समाधान के लिए मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित में होने वाले कार्यों में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों ने मेयर के समक्ष जोहड़ की समस्या रखी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मेयर ने मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह को उचित दिशा निर्देश दिए। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में समुचित विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।