मुकारबपुर में डायरिया पीड़ितों के घर पहुंची मेयर
इस दौरान मेयर सुमन बहमनी ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता को भी फोन कर गांव में उचित व्यवस्थाएं करवाने और डायरिया के मरीजों को सिविल अस्पताल में सही ढंग से उपचार दिलाने को लेकर बातचीत की।
मुकारबपुर में पिछले कुछ दिनों से गंदा पानी पीने के कारण डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के अनुसार गांव में 65 से ज्यादा लोग बीमार पाए गए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बीमारी के चलते 45 वर्षीय जसवंत सिंह की असमय मृत्यु हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक का माहौल है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम मेयर सुमन बहमनी ने बुधवार को वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयंत स्वामी के साथ मुकारबपुर का दौरा किया। दौरे के दौरान मेयर सबसे पहले दिवंगत जसवंत सिंह के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार के साथ बैठकर उनकी तकलीफें सुनीं और हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एडीओ संजीव रोहिल्ला, एसडीओ कंवर सन्नी सिंह, नगर निगम सफाई निरीक्षक अमित कंबोज, जेई गगन संधू, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और अधिकारी मौजूद रहे।